Saroj Khan ने Choreography में जीते कई Awards, बनाया Record | Boldsky

2020-07-03 1

Renowned choreographer Saroj Khan demise due to cardiac arrest. 71-year-old Saroj Khan has called the world as Alvida, but he left behind many famous songs as an inheritance, in which the talent of his dance is made. Many famous songs choreographed by Saroj Khan got the face of talented actresses like Madhuri Dixit, Sridevi, Aishwarya Rai and their pair made a Bollywood debut. Saroj Khan made a record by winning the most 8 awards in choreography. He won his first award in 1989 for Tezaab's song 'Ek Do Teen'. Madhuri Dixit gave tremendous performance in it. He then went on to win two consecutive Best Choreography Awards in 1990 and 1991.

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्ड‍ियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. 72 वर्ष की सरोज खान ने दुनिया को तो अलव‍िदा कह दिया लेक‍िन उन्होंने अपने पीछे कई मशहूर गाने विरासत के तौर पर छोड़ दिए, जिनमें उनके डांस की प्रतिभा देखते ही बनती है. सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए कई मशहूर गानों को माधुरी दीक्ष‍ित, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज का चेहरा मिला और उनकी जोड़ी ने बॉलीवुड में धूम मचाई. कोरियोग्राफी में सरोज खान ने सबसे अध‍िक 8 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अपना सबसे पहला अवॉर्ड 1989 में तेजाब के 'एक दो तीन' गाने के लिए जीता था. इसमें माधुरी दीक्ष‍ित ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने 1990 और 1991 में लगातार दो और बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड अपने नाम किए.

#SarojKhanDemise #SarojKhanChoreography #SarojKhanAwardList

Videos similaires